फ्रांस की क्रांति के कारण का वर्णन करें
परिचय – 14 जुलाई 1789 को फ्रांस के परिस नगर में आतंक का माहौल बना था अफवाह थी कि राजा ने सैनिक को आदेश दिया है गोलियां चलाने का
* 7000 मर्द और औरत टाउन हॉल के सामने इकट्ठा होकर हथियार की खोज में सरकारी भवनों में घुस गए
*परिस नगर के पूर्वी भाग में बास्तील किले की जेल को तोड़कर हजारों लोगों ने फ्रांस की क्रांति की शुरूआत किया और वहां जो हथियार थे उनको भी अपने हित में ले लिया
बास्टिल का किला
फ्रांस के क्रांति के प्रमुख कारण निम्नलिखित है
- सामाजिक कारण
- आर्थिक कारण
- तत्कालिक कारण
- निरंकुश शासन
1.सामाजिक कारण– फ्रांस की क्रांति से पहले फ्रांस की सामाजिक दशा बहुत खराब थी फ्रांस के कुल आबादी 90% किसान थे किसान की हालत दयनीय थी राज्य पर पादरी तथा कुलीन वर्ग का अधिकार था इनके पास 60% कृषि योग जमीन जमीन थी
कुलीन वर्ग तथा पादरी तीसरी स्टेट पर शोषण करते थे कुलीन तथा पादरी वर्ग तीसरे स्टेट से अत्यधिक कर लेते थे पादरी वर्ग किसानों से धर्म के नाम पर भी कर लेता था
फ्रांस का समाज तीन वर्ग में बात हुआ था
पादरी
कुलीन
तृतीय स्टेट
2. आर्थिक कारण – फ्रांस द्वारा अनेकों युद्ध में भाग लेने के कारण देश की आर्थिक व्यवस्था पूरी खराब हो गई थी जनसंख्या की वृद्धि होने के कारण अनाज की मांग बढ़ गई अमीर लोग अधिक अमीर और गरीब अधिक गरीब होने लगे फ्रांस पर 12 अरब लिव्रे का कर्ज था
कुलीन और पादरी वर्ग से कर नहीं लिया जाता था
फ्रांस की क्रांति का एक बहुत बड़ा कारण यहां की आर्थिक दशा भी बना था
3. तत्कालिक कारण – आर्थिक संकट से निकलने के लिए फ्रांस के सम्राट ने कर में वृद्धि करने का फैसला लिया
लुई 16 ने 5 में 1789 को स्टेट जनरल की बैठक बुलाई जिसमें नई कर का प्रस्ताव रखा स्टेट जनरल के नियम अनुसार प्रत्येक वर्ग को एक मत देने का अधिकार था
तीसरे वर्ग ने मांग रखी कि प्रत्येक व्यक्ति को एक मत देने का अधिकार दिया जाए इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया जिससे विरोध में तीसरा वर्ग असेंबली के बाहर चला गया
तीसरे वर्ग ने अपने आप को नेशनल असेंबली घोषित कर लिया और शपथ ली की जब तक सम्राट की शक्तियों पर अंकुश और संविधान तैयार नहीं होता वह इस असेंबली को भंग नहीं करेंगे
तीसरा वर्ग खुद को फ्रांस की जनता का प्रवक्ता मानता था
4. निरंकुश शासन– 1774 को लुई 16 गद्दी पर बैठा उस वक्त उसकी उम्र 20 साल थी उसका विवाह ऑस्ट्रेलिया की राजकुमारी से हो गया जिससे वह उसमें ही व्यस्त रहता था
जिस वक्त वह गाड़ी पर बैठा उसे वक्त राजकोष खाली था उसका अपने अधिकारियों पर कोई नियंत्रण नहीं था अतः वह नाम मात्र का शासन करता था
उसने जनता के लिए कोई भी काम नहीं किया था वह सिर्फ अपने परिवार की ही देख रेखा करता था